Sunday, 8 June 2025

ITR भरते समय मत करिए ये दस गलतियां


ITR Filing: अपने – आप आईटीआर भरते वक्त मत कर देना ये 10 गलतियां


अगर आप भी खुद से आईटीआर (Income Tax Return) फाइल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. खुद से आईटीआर फाइल करने के दौरान अक्सर लोग ये 10 गलतियां (ITR Filing Mistakes) कर बैठते हैं. नतीजा ये होता है कि बाद में उन्हें गलती ठीक करवाने के लिए सीए (CA) के हाथ पैर जोड़ने पड़ जाते हैं और उनके पीछे-पीछे भागना पड़ता है ।


1- निजी जानकारियां भरने में गलती

आईटीआर फाइलिंग के वक्त आपको नाम, पता, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर समेत तमाम निजी जानकारियां सावधानी से भरनी चाहिए ।



2- बैंक अकाउंट की गलत जानकारी

ई-फाइलिंग करते समय अपने बैंक का नाम, खाता संख्या, IFSC और MICR कोड को वेरिफाई करते हुए सही भरना चाहिए । 


3- सारे बैंक खातों के बारे में ना बताना
ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो आईटीआर भरते वक्त अपने सभी बैंक खातों की जानकारी नहीं देते. बता दें अपने सभी बैंक खातों की जानकारी इनकम टैक्स विभाग को देना जरूरी है ।


4- TDS के आंकड़ों में गलती

आपके 26 एएस फॉर्म में आपकी इनकम पर जो TDS के आंकड़े दिए गए हैं वही आपके ITR फॉर्म में भरे होने जरूरी है ।

5- कम इनकम बताना

कई लोग अपनी पूरी इनकम ही नहीं दिखाते और उस पर टैक्स बचा लेते हैं. जैसे कई बार लोग ब्याज से हुई कमाई या कैपिटल गेन से हुई कमाई को छुपाने की कोशिश करते हैं ।


6- गलत ITR Form चुन लेना

आईटीआर फार्म भी अलग-अलग तरह के होते हैं, जिसमें से आपको अपने फार्म को सिलेक्ट करना होता है. आपको आईटीआर फाइल करते वक्त सही फॉर्म भरना जरूरी है ।

7- फॉर्म को ठीक से पढ़ें

इस साल आईटीआर फॉर्म में कई बदलाव हुए हैं. ऐसे में फॉर्म ठीक से नहीं पढ़ना या उसकी पूरी जानकारी ना होना भी एक गलती है ।

8- गलत इनकम कैलकुलेशन

अपनी इनकम की सही कैलकुलेशन करने के लिए आपको ई-फाइलिंग के दौरान फार्म में सभी कॉलम सावधानी से भरने चाहिए ।

9- लास्ट डेट का इंतजार ना करें

अगर आखिरी तारीख पर ही आईटीआर फाइल करेंगे तो कुछ भी गलती होने पर उसे सुधारने की गुंजाइश खत्म हो जाती है. वहीं अगर आपका रिफंड आना है तो वह देर से मिलेगा ।

10- तुरंत करें रिटर्न को ई-वेरिफाई

रिटर्न भरने के बाद इसका ई-वेरीफिकेशन बहुत जरूरी होता है. जब तक आपका रिटर्न वेरीफाइड नहीं हो जाता तब तक रिटर्न की प्रक्रिया अधूरी रहती है ।


No comments: