🔍 Step 1: जरूरी Documents तैयार करें
इन documents की ज़रूरत पड़ेगी:
1. PAN Card
2. Aadhaar Card
3. Form 16 (अगर आप नौकरी करते हैं तो कंपनी देती है)
4. Form 26AS (TDS की पूरी डिटेल होती है – इसे https://www.incometax.gov.in से देख सकते हैं)
5. Bank Account Details (Refund इसी में आएगा)
6. Investment Proofs (LIC, PPF, 80C, 80D आदि)
7. Other Income (FD interest, rent income आदि)
💻 Step 2: ITR Filing Website पर जाएं
👉 https://www.incometax.gov.in
1. Register/Login करें (PAN नंबर से)
2. “e-File” > “Income Tax Return” पर जाएं
📄 Step 3: ITR Type चुनें
• Individual salaried person के लिए: ITR-1 (Sahaj)
• अगर multiple income sources हैं: ITR-2 या ITR-3
📝 Step 4: Details भरें
1. Financial Year: जैसे FY 2024-25 के लिए AY 2025-26
2. पहले से भरी गई details देखें – कुछ info auto-filled आती है (जैसे salary, TDS)
3. Bank Account details डालें (refund यहीं आएगा)
4. Investment और deductions भरें: जैसे 80C (LIC, PPF), 80D (health insurance), etc.
🔍 Step 5: Tax Calculation और Refund Check करें
• Site अपने-आप tax calculate करती है
• अगर TDS ज़्यादा कटा है, और आपकी liability कम है – तो “Refund” दिखेगा
✅ Step 6: Verify और Submit करें
1. Return submit करने के बाद e-Verification करना जरूरी है
2. e-Verify के तरीके:
• Aadhaar OTP
• Net Banking
• Demat Account
• या फिर ITR-V को प्रिंट करके Bangalore भेजें (manual verification)
💸 Refund कब आएगा?
• e-Verification के 1–2 हफ्ते बाद processing शुरू होती है
• Refund अक्सर 15–45 दिन में बैंक खाते में आ जाता है
❗Tips for Full Refund:
• 26AS और AIS में जितना TDS दिख रहा है, वही ITR में भी आना चाहिए
• सारे eligible deductions भरें – इससे आपकी taxable income कम होगी
• कोई गलती ना हो – नहीं तो notice आ सकता है । अत: किसी जानकार की मदद लेना आपके लिए सुरक्षित तरीका रहेगा।
No comments:
Post a Comment