Friday, 6 June 2025

AI ( Artificial Intelligence) कौन है? आइए जानते हैं.....

Artificial Intelligence का इस्तेमाल इन दिनों काफी तेजी से हो रहा है. अधिकतर लोग इसका सबसे ज्यादा यूज तब करते हैं जब उन्हें उसके बारे में डीप इन्फॉर्मेशन चाहिए हो या फिर कोई टास्क जल्द से जल्द निपटाना हो. पर्सनल यूज तक के लिए तक AI बहुत काम आता है. क्योंकि इससे लोगों की Skills तो इम्प्रूव हो ही रही हैं, साथ ही वो किसी भी डिश की Recipe से लेकर Astrology से जुड़े सवाल भी पूछ लेते हैं. AI वैसे भी इंसानों वाले सभी काम करके ग्लोबली सभी के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया है. क्लाइमेट चेंज बताने से लेकर हेल्थकेयर ट्रीटमेंट तक के जवाब भी ये दे देता है. लेकिन क्या आपको पता है इस AI का जेंडर क्या है? हमने पता लगाया, चलिए आपको भी बताते हैं...


ChatGPT


Google AI Studio


Google AI Studio से भी सेम सवाल पूछने पर यही जवाब मिला

what is AI's Gender male of female, SIRI and chatgpt answered

Apple Siri

Apple के Siri ने भी कुछ यूं ही दिया जवाब

Siri ने कहा कि उसका कोई जेंडर नहीं है, जब उसने फीमेल वॉयस में मुझे रिप्लाई दिया तो हमने फिर पूछा कि आपने जवाब को फीमेल वॉयस में दिया तो उसने साफ इंकार कर दिया कि 'ऐसा कुछ नहीं है'. 



क्या है Artificial Intelligence?
Artificial Intelligence एक कंप्यूटर मशीन है, जिसका लक्ष्य ऐसी मशीन और सॉफ्टवेयर बनाना है जो इंसानों की तरह सोच, समझ, सीख और काम करता है. ये मुख्य रूप से तीन चीज़ो पर काम करता है. AI को अगर कुछ सीखना है तो वो आपसे आपका डेटा मांगता है, जैसे कि टैक्स्ट, फोटो और वीडियो. वहीं उसे Algorithm की भी जरूरत पड़ती है. यानी AI को खास तौर पर कुछ निर्देश या फिर रूल्स समझाने होते है, जिससे कि वो आपको एक दम सही और टू द प्वाइंट जानकारी दे. अगर आपको AI से कोई भी जानकारी चाहिए तो उसे बस अच्छे से Prompt तैयार करके दें, वो आपको उसका डेटा एकदम क्लीयर और आसान शब्दों में दे देगा.


No comments: