मोबाइल/लैपटॉप स्क्रीन पर अगर स्क्रैच पड़ गए हैं तो घर बैठे 5 घरेलू नुस्खे से आप अपनी डिस्प्ले को फिर से नया बना सकेंगे. इससे मिनटों में स्क्रीन चमक
स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप से ही आजकल ज्यादातर लोग अपने काम करते हैं. रोजाना इस्तेमाल की वजह से इनकी डिस्प्ले पर स्क्रैच भी पड़ जाते हैं. और हों भी क्यों न...रोजाना इस्तेमाल की वजह से आप इसे कहीं भी रख देते होंगे, जिस वजह से स्क्रीन पर स्क्रैच पड़ना लाजमी है. लेकिन अब स्क्रैच आ ही गए हैं तो इन्हें ठीक कैसे किया जाए? मन में ये सवाल अक्सर रहता होगा. घबराए नहीं हम 3 ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं जिसे फॉलो कर आप घर बैठे-बैठ अपनी स्क्रीन को मिनटों में चमका सकते हैं.
टूथपेस्ट
फोन की स्क्रीन को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट की मदद ले सकते हैं. टूथपेस्ट एक लाइट अब्रेसिव होता है, जो प्लास्टिक की लेयर से हल्के स्क्रैचेज हटाने में मदद कर सकता है. ध्यान रहे जेल टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें, कम से कम मात्रा में टूथपेस्ट का यूज करें. आपको एक सॉफ्ट कपड़ा या फिर रुई लेनी है उस पर टूथपेस्ट लगाएं और गोलाकार तरीके से स्क्रैच पर धीरे से रगड़ें.इतना ही नहीं...इसके बाद एक साफ, नम कपड़े से टूथपेस्ट को पोंछ लें. लेकिन ये तरीका केवल हल्के स्क्रैच मिटाने के ही काम आएगा.
वेसलीन
इरेजर
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल आप डिस्प्ले को साफ करने में कर सकते हैं. बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाने के लिए इसे पानी के साथ मिलाएं. एक सॉफ्ट कपड़े या कॉटन की मदद से स्क्रैच पर धीरे से रगड़ें. इसके बाद ही आपको रिजल्ट दिखने लगेगा.
बेबी पाउडर
बेबी पाउडर भी इस चीज में काफी हेल्प कर सकता है. थोड़ा सा बेबी पाउडर लें, उसे पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को स्क्रैच पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और फिर साफ कपड़े से पोंछ लें.
No comments:
Post a Comment