SIP नही SIF से होगी पैसे की बारिश.... म्यूच्युअल फंड इंडस्ट्री में नया अध्याय, जानिए

SIP नहीं SIF से होगी पैसों की बारिश, क्वांट ला रहा म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में नया अध्याय....।

देश में पहली बार म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में Specialized Investment Fund (SIF) की शुरुआत हो रही है. क्वांट म्यूचुअल फंड अगस्त 2025 में QSIF Equity Long-Short Fund लॉन्च करने जा रहा है, जो ट्रेडिशनल फंड्स से अलग लॉन्ग और शॉर्ट दोनों पोजिशन लेकर रिटर्न कमाने की कोशिश करेगा.

भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. क्वांट म्यूचुअल फंड देश का पहला स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (SIF) लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम होगा QSIF Equity Long-Short Fund. यह फंड पारंपरिक म्यूचुअल फंड्स से बिल्कुल अलग होगा और इसमें लॉन्ग-शॉर्ट पोजिशन की मदद से मुनाफा कमाने की रणनीति अपनाई जाएगी. SEBI से मंजूरी मिल चुकी है और इसे अगस्त 2025 में लॉन्च किया जा सकता है.


क्वांट म्यूचुअल फंड जल्द ही देश का पहला QSIF Equity Long-Short Fund लॉन्च करने वाला है, जो Specialized Investment Fund (SIF) फ्रेमवर्क के तहत आएगा. SEBI ने हाल ही में SIF को मंजूरी दी है, जो म्यूचुअल फंड और PMS के बीच की दूरी को पाटने का काम करेगा. यह फंड पारंपरिक फंड्स से अलग, ज्यादा जटिल निवेश रणनीति (complex investment strategy) पर आधारित होगा, जहां स्टॉक्स में लॉन्ग और शॉर्ट दोनों पोजिशन लेकर मुनाफा कमाने की कोशिश की जाएगी.

SIF क्या होता है और इसके क्या नियम हैं?

स्पेशलाइज्ड इनवेस्टमेंट फंड (SIF) को SEBI ने उन निवेशकों के लिए डिजाइन किया है, जो मार्केट को गहराई से समझते हैं और अधिक जोखिम लेने के लिए तैयार हैं. SIF में फ्लेक्सिबिलिटी ज्यादा होती है और इसमें अलग-अलग एसेट क्लास (जैसे इक्विटी, डेट, हाइब्रिड) में निवेश किया जा सकता है. SEBI ने इस फ्रेमवर्क को 1 अप्रैल 2025 से लागू कर दिया है.

कौन-कौन से फंड्स SIF के तहत आ सकते हैं?

SIF के अंतर्गत तीन प्रमुख इक्विटी कैटेगरी की इजाजत दी गई है-

Equity Long-Short Fund, जिसमें 80% निवेश इक्विटी में और 25% तक शॉर्ट पोजिशन ली जा सकती है.

Equity ex-top 100 Long-Short Fund, जिसमें टॉप 100 कंपनियों को छोड़कर निवेश किया जाएगा.

Sector Rotation Long-Short Fund, जिसमें सेक्टर्स बदलते रुझानों के आधार पर चुने जाएंगे.

इनके अलावा डेट और हाइब्रिड स्ट्रक्चर वाले फंड्स भी SIF के अंतर्गत लाए जा सकेंगे.

 Quant QSIF Long-Short Fund कैसे करेगा काम?

Quant का यह फंड लॉन्ग और शॉर्ट दोनों पोजिशन लेकर निवेश करेगा, जिससे बढ़ते या गिरते दोनों मार्केट सिचुएशन में रिटर्न बनाने की कोशिश की जा सकेगी. इसके लिए डेरिवेटिव्स का इस्तेमाल भी किया जाएगा ताकि जोखिम को अच्छे से मैनेज किया जा सके. इस तरह की रणनीति पारंपरिक फंड्स की तुलना में ज्यादा लचीलापन देती है, लेकिन जोखिम भी उतना ही अधिक होता है.




किन निवेशकों के लिए है ये फंड?


SIF और QSIF जैसे फंड्स आम रिटेल निवेशकों के लिए नहीं हैं. ये फंड्स खासतौर पर उन हाई नेटवर्थ या सीनियर लेवल निवेशकों के लिए हैं जो बाजार की चाल को गहराई से समझते हैं और हाई रिस्क लेकर हाई रिटर्न कमाने का नजरिया रखते हैं. ऐसे निवेशक जो अपने पोर्टफोलियो को डायनामिक स्ट्रैटजी से मजबूत करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक ऑप्शन हो सकता है.

कौन-कौन सी AMCs उतर सकती हैं इस दौड़ में?

Quant पहला SIF लाने जा रहा है, लेकिन बाजार में जल्द ही मुकाबला और बढ़ेगा. SBI Mutual Fund, Edelweiss, Mirae Asset, DSP और ITI Mutual Fund जैसे बड़े नाम भी अपने-अपने SIF फंड्स की तैयारी में लगे हुए हैं. ये सभी एएमसी फिलहाल SEBI के नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रहे हैं और जल्द ही नई स्कीमें बाजार में आ सकती हैं.

SIF के बारे में पूछे जाने वाले जरूरी सवाल

QSIF फंड क्या है?

यह एक लॉन्ग-शॉर्ट स्ट्रैटजी वाला हाई रिस्क इनवेस्टमेंट फंड है जो SIF कैटेगरी के तहत आता है.

इसे कौन लॉन्च कर रहा है?

Quant Mutual Fund भारत का पहला QSIF Equity Long-Short Fund लॉन्च कर रहा है.

यह फंड कब लॉन्च होगा?

इस फंड के अगस्त 2025 में लॉन्च होने की संभावना है.

यह किसके लिए बनाया गया है?

यह अनुभवी और हाई रिस्क लेने वाले निवेशकों के लिए है, आम रिटेल इनवेस्टर्स के लिए नहीं.

क्या इसमें डेरिवेटिव्स का इस्तेमाल होगा?

हां, रिस्क मैनेजमेंट और स्ट्रैटजी के तहत इसमें डेरिवेटिव्स का उपयोग किया जाएगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये इस वेबसाइट के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Comments

Popular posts from this blog

महिलाओं में होने वाली खतरनाक बीमारियॉं एवं बचाव ( International Womens Day Special Article )

खाली पेट न खायें ये चीजें

लीवर नहीं रहेगा फैटी और बॉडी भी होगी डिटॉक्स..... जानिए कैसे ?