ATM से हो जाते हैं बैंक से जुड़े ये दस काम.... जानिए।

ATM सिर्फ Cash ही नहीं बल्कि चुटकियों में होते हैं बैंक से जुड़े ये 10 काम.... जानिए।

ज़्यादातर लोगों के लिए ATM का मतलब है 'Any Time Money', यानी एक ऐसी मशीन जो सिर्फ कैश निकालने के काम आती है. लेकिन आप इसके नाम पर मत जाइए क्‍योंकि इसके काम अपने नाम से भी कहीं ज्‍यादा हैं. ज्‍याातर लोगों को नहीं पता कि आप इस एटीएम के जरिए बैंक से जुड़े तमाम ऐसे काम कर सकते हैं. जिसके लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाकर लाइन लगना पड़ता है. यहां जानिए ऐसे 10 काम जो आपकी ATM मशीन चुटकियों में कर सकती है.

सिक्योरिटी सबसे पहले: अपना पिन बदलें


आपको अपने डेबिट कार्ड का पिन बदलने के लिए बैंक जाने की कोई ज़रूरत नहीं है. ये काम आप किसी भी समय अपने बैंक के ATM पर जाकर मिनटों में कर सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज़ से हर कुछ महीनों में अपना पिन बदलते रहना एक अच्छी आदत है.
हिसाब-किताब तुरंत: मिनी स्टेटमेंट निकालें

अगर आपको अपने अकाउंट के आखिरी 8-10 ट्रांजैक्शन देखने हैं, तो आपको पासबुक अपडेट कराने की ज़रूरत नहीं है. बस ATM में जाएं, 'मिनी स्टेटमेंट' का विकल्प चुनें और आपको तुरंत एक रसीद मिल जाएगी, जिस पर आपके हाल के सभी लेनदेन का ब्योरा होगा.


तुरंत भेजें पैसे: कार्ड-टू-कार्ड ट्रांसफर

आप अपने बैंक के ATM से उसी बैंक के किसी दूसरे खाताधारक को उनके 16 अंकों के डेबिट कार्ड नंबर का इस्‍तेमाल करके तुरंत पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ये सुविधा बहुत काम की है, खासकर तब जब आपको लाभार्थी का अकाउंट नंबर न पता हो. ज़्यादातर बैंकों में इसकी दैनिक सीमा ₹40,000 तक होती है.

इंश्योरेंस का प्रीमियम भरें

आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन आप अपनी जीवन बीमा पॉलिसियों (जैसे LIC) का प्रीमियम भी ATM के माध्यम से जमा कर सकते हैं. आपको बस अपना पॉलिसी नंबर डालना होता है और प्रीमियम की राशि आपके बैंक खाते से कट जाती है.

VISA क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट

ATM जाकर आप किसी भी VISA क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. बस क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए आपके पास आपका डेबिट कार्ड होना चाहिए है और उसका पिन नंबर याद रहना चाहिए.

बिना कार्ड के कैश निकालें

ये बहुत ही काम की सुविधा है. अगर आप अपना डेबिट कार्ड घर भूल गए हैं, तो भी आप कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने बैंक के मोबाइल ऐप से 'कार्डलेस कैश विड्रॉल' रिक्वेस्ट करनी होती है. आपको एक OTP मिलता है, जिसे ATM में डालकर आप कैश निकाल सकते हैं.



घर के बिल चुकाएं, बिना किसी झंझट के

आपको बिजली, पानी, गैस या DTH के बिल चुकाने के लिए लंबी लाइनों में लगने की ज़रूरत नहीं है. कई प्रमुख बैंक अपने ATM पर इन बिलों के भुगतान की सुविधा देते हैं. बस अपना कंज्यूमर नंबर या कनेक्शन आईडी डालें और आसानी से बिल का भुगतान करें.

नई चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट करें

अगर आपकी चेक बुक खत्म हो गई है, तो नई बुक के लिए फॉर्म भरने और उसे बैंक में जमा करने की ज़रूरत नहीं है. आप सीधे ATM से एक नई चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं. चेक बुक आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दी जाएगी.

मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

आजकल ज्यादातर बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट ओपन करते ही इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देते हैं. लेकिन, अगर आपकी मोबाइल बैंकिंग एक्टिव नहीं है और आप इसे एक्टिव करना चाहते हैं तो यह काम भी ATM की मदद से किया जा सकता है.

एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर


आप एटीएम से अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसे भी भेज सकते हैं. एक एटीएम कार्ड से अधिक से अधिक 16 अकाउंट लिंक किए जा सकते हैं. इसके बाद आपको बस अपना कार्ड लेकर एटीएम पहुंचना होगा और बिना किसी चिंता के पूरी सुरक्षा के साथ आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

महिलाओं में होने वाली खतरनाक बीमारियॉं एवं बचाव ( International Womens Day Special Article )

खाली पेट न खायें ये चीजें

लीवर नहीं रहेगा फैटी और बॉडी भी होगी डिटॉक्स..... जानिए कैसे ?