SIP: खत्म कर सकती हैं मुनाफा, ये गलतियाँ...जानिए कौन-सी ?
SIP: खत्म कर सकती हैं मुनाफा, मत करिए ये गलतियां...। म्यूचुअल फंड SIP लंबी अवधि में मुनाफे का एक बेहतरीन तरीका है. ये आसान, अनुशासित और कम्पाउंडिंग का मिश्रण है लेकिन अक्सर लोग कुछ ऐसी आम गलतियां करते हैं, जो उनके मुनाफे को नुकसान में बदल सकती हैं. आइए जानते हैं वो कौन-सी 5 गलतियां हैं जिनसे आपको नुकसान हो सकता है. 1: बिना रिसर्च के कोई भी फंड चुन लेना.. यह पहली गलती है कि किसी दोस्त, रिश्तेदार या किसी यूट्यूबर के कहने पर किसी भी फंड में SIP शुरू कर देना क्योंकि हर फंड अलग होता है और हर किसी के वित्तीय लक्ष्य और जोखिम लेने की क्षमता भी अलग होती है. हो सकता है जो फंड आपके दोस्त के लिए सही हो, वो आपके लिए सही नहीं हो. आप अपनी जरूरत के हिसाब से फंड चुनें. अगर आप इस फ़ील्ड में नए हैं, तो Nifty 50 इंडेक्स फंड जैसे कम जोखिम वाले विकल्प से शुरुआत करें 2: बाजार गिरने पर SIP बंद कर देना ये सबसे बड़ी और सबसे नुकसानदायक गलती है. जब शेयर बाजार गिरता है, तो लोग घबरा जाते हैं और अपनी SIP रोक देते हैं या पैसा निकाल लेते हैं. जबकि, यही असली मौका होता है. बाजार गिरने का मतलब है कि आपको उसी SIP ...