जानिए YouTube से कमाई का सीक्रेट...।
सिल्वर, गोल्ड का नाम तो आपने सुना ही होगा... लेकिन कब मिलता है YouTube का Ruby और Red Diamond प्ले बटन ❓️ जानिए कमाई का पूरा गणित....i
YouTube अपने क्रिएटर्स को उनकी मेहनत और सब्सक्राइबर बेस के आधार पर अवॉर्ड्स देता है, जिन्हें Play Buttons कहा जाता है.
इनमें Silver (1 लाख), Gold (10 लाख), Diamond (1 करोड़), Ruby (5 करोड़) और Red Diamond (10 करोड़) शामिल हैं.
YouTube Play Buttons: आज के डिजिटल युग में YouTube सिर्फ मनोरंजन का जरिया ही नहीं बल्कि करियर और कमाई का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है.
हर कोई चाहता है कि उसका चैनल वायरल हो और उसे YouTube Play Buttons (क्रिएटर अवॉर्ड्स) मिलें. आपने अक्सर Silver और Gold Play Button के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि YouTube के पास Ruby और Red Diamond Play Button भी हैं? आइए जानते हैं ये कब मिलते हैं और इनके पीछे छुपा है कमाई का कितना बड़ा गणित.
YouTube Play Button क्या है?
YouTube अपने क्रिएटर्स को उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या के आधार पर अवॉर्ड्स देता है. इन्हें "Play Buttons" या "Creator Awards" कहा जाता है. ये क्रिएटर्स को मोटिवेट करने और उनके काम की पहचान देने का तरीका है.
कितने सब्सक्राइबर्स पर मिलता है कौन-सा Play Button
Silver Play Button - 1 लाख (100K) सब्सक्राइबर पूरे होने पर
Gold Play Button - 10 लाख (1 Million) सब्सक्राइबर पूरे होने पर
Diamond Play Button - 1 करोड़ (10 Million) सब्सक्राइबर पूरे होने पर
Ruby Play Button (Custom Creator Award) - 5 करोड़ (50 Million) सब्सक्राइबर पूरे होने पर
Red Diamond Play Button - 10 करोड़ (100 Million) सब्सक्राइबर पूरे होने पर
सबसे खास हैं Ruby और Red Diamond
Red Diamond Play Button - 10 करोड़ (100 Million) सब्सक्राइबर पूरे होने पर
सबसे खास हैं Ruby और Red Diamond
Silver और Gold प्ले बटन तो काफी क्रिएटर्स के पास होते हैं, लेकिन Ruby और Red Diamond प्ले बटन बहुत ही कम यूट्यूबर्स ने हासिल किए हैं.
Ruby Play Button को कस्टम क्रिएटर अवॉर्ड भी कहा जाता है. इसे 50 मिलियन सब्सक्राइबर पार करने वाले चैनलों को दिया जाता है. यह हर चैनल के लिए अलग डिजाइन में तैयार किया जाता है.
Red Diamond Play Button सबसे प्रीमियम अवॉर्ड है, जो 100 मिलियन सब्सक्राइबर वाले चैनलों को मिलता है. यह असली लाल हीरे जैसी डिजाइन के साथ आता है और बेहद यूनिक माना जाता है.
कितनी है YouTube से कमाई का गणित?
सिर्फ अवॉर्ड्स ही नहीं, YouTube से मिलने वाली कमाई भी सब्सक्राइबर और व्यूज पर निर्भर करती है.
1000 व्यूज पर आमतौर पर $1 से $4 (₹80 से ₹320) तक की कमाई होती है, जो कंटेंट, देश और विज्ञापन दरों पर निर्भर करता है.
1 मिलियन व्यूज पर एक यूट्यूबर औसतन ₹80,000 से ₹3,00,000 तक कमा सकता है.
स्पॉन्सरशिप, ब्रांड डील और सुपर चैट जैसी इनकम मिलाकर यह रकम कई गुना बढ़ जाती है.
इसलिए अगर किसी चैनल के करोड़ों सब्सक्राइबर हैं और हर वीडियो पर मिलियन व्यूज आते हैं तो उसकी मासिक कमाई करोड़ों रुपये तक पहुंच सकती है.
किन भारतीय यूट्यूबर्स ने पाया Diamond या उससे आगे का बटन?
भारत में अब कई क्रिएटर्स Diamond Play Button हासिल कर चुके हैं.
CarryMinati (Ajey Nagar)
Ashish Chanchlani Vines
BB Ki Vines (Bhuvan Bam)
Round2hell
हालांकि अभी तक भारत में किसी भी चैनल ने Ruby या Red Diamond Play Button हासिल नहीं किया है. दुनिया भर में T-Series और MrBeast जैसे चैनल्स ने Red Diamond Play Button हासिल किया है.
Conclusion
CarryMinati (Ajey Nagar)
Ashish Chanchlani Vines
BB Ki Vines (Bhuvan Bam)
Round2hell
हालांकि अभी तक भारत में किसी भी चैनल ने Ruby या Red Diamond Play Button हासिल नहीं किया है. दुनिया भर में T-Series और MrBeast जैसे चैनल्स ने Red Diamond Play Button हासिल किया है.
Conclusion
YouTube Play Buttons सिर्फ शोहरत का प्रतीक नहीं बल्कि मेहनत, लगन और क्रिएटिविटी की पहचान हैं. Silver और Gold हर सफल क्रिएटर की पहली मंजिल होते हैं, लेकिन Ruby और Red Diamond पाने के लिए सालों की लगातार मेहनत और पूरी दुनिया में फैनबेस चाहिए.
FAQs
Q1. Ruby Play Button किसे मिलता है?
Ruby Play Button 50 मिलियन (5 करोड़) सब्सक्राइबर वाले चैनल को मिलता है.
Q2. Red Diamond Play Button किसे दिया जाता है?
यह 100 मिलियन (10 करोड़) सब्सक्राइबर पूरे करने वाले चैनलों को दिया जाता है.
Q3. क्या भारत के किसी चैनल को Red Diamond Play Button मिला है?
हां, भारत का T-Series चैनल 100 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर होने पर Red Diamond Play Button पा चुका है.
Q4. YouTube से कितनी कमाई होती है?
औसतन 1000 व्यूज पर $1 से $4 (₹80 से ₹320) तक की कमाई होती है.
Q5. सबसे बड़ा YouTube चैनल कौन सा है?
दुनिया में फिलहाल MrBeast और भारत का T-Series सबसे बड़े YouTube चैनल्स में शामिल हैं.
Author : Kumar Surya
Senior Sub Editor Zee business
Comments