ITR रिफंड आया, लेकिन कम, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 3 बड़ी गलतियां...जानिए कौन-सी?
ITR रिफंड आया, लेकिन कम! कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये 3 बड़ी गलतियां.... तुरंत चेक करें और पाएं पूरा पैसा! ITR Refund : इनकम टैक्स रिफंड मिलना हर किसी के लिए खुशी की बात है, लेकिन कई बार छोटी गलतियों की वजह से रिफंड उम्मीद से कम आता है. FY 2024-25 में लाखों लोग प्रभावित हुए। जानें ITR फाइलिंग की 3 बड़ी गलतियां और उन्हें सुधारकर पूरा पैसा पाने का तरीका. इनकम टैक्स रिफंड गलत आ जाए इनकम टैक्स रिफंड मिलना खुशी की बात है, लेकिन अगर रिफंड उम्मीद से कम हो आए, तो चिंता होती है. FY 2024-25 (AY 2025-26) के लिए ITR फाइल करने के बाद लाखों टैक्सपेयर रिफंड का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कई बार छोटी-छोटी गलतियां रिफंड कम कर देती हैं.ऐसे में इनकम टैक्स विभाग ने 2025 में अब तक करीब 1.60 लाख करोड़ के रिफंड जारी किए, लेकिन 40% ITR में मिसमैच से देरी या कम रिफंड हुआ.आइए, जानें कि 3 अहम गलतियां क्या हैं, कैसे सुधारें, और रिफंड सही कैसे पाएं. लेट हो रहा है रिफंड वैसे तो FY 2024-25 (AY 2025-26) के लिए ITR फाइल करने के बाद रिफंड 4-5 हफ्तों में आना चाहिए, लेकिन कई लोग जुलाई से इंतजार कर रहे...