नौकरी नही लेकिन घर चाहिए ( Home Loan)
नौकरी नहीं करते लेकिन Home Loan चाहिए?
ये 5 चीजें चेक करेगा बैंक, दुरुस्त कर लें, आसानी से मिल जाएंगे पैसे ।
हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो लेकिन घर खरीदना या बनाना आसान नहीं होता । ज्यादातर लोग तो होम लोन (Home Loan) लेकर ही अपना घर बना पाते हैं अगर कोई नौकरीपेशा व्यक्ति होम लोन के लिए अप्लाई करता है तो बैंक उसकी सैलरी, बैंक स्टेटमेंट और अन्य दस्तावेजों की जांच करता है लेकिन अगर कोई सेल्फ-एंप्लॉयड (Self-Employed) व्यक्ति होम लोन लेना चाहता है, तो बैंक किन चीजों को ध्यान में रखता है?
1- उम्र बहुत मायने रखती है -:
_________________________
बैंक किसी को भी होम लोन देने से पहले उसकी उम्र जरूर चेक करते हैं । अगर कोई सेल्फ-एंप्लॉयड व्यक्ति युवा है तो उसे अधिक लोन मिलने की संभावना रहती है साथ ही उसे लंबी अवधि के लिए लोन भी मिल सकता है जिससे ईएमआई (EMI) कम हो सकती है । इससे लोन चुकाना भी आसान हो जाता है ।
2- दस्तावेजों की जांच होती है -:
__________________________
होम लोन से पहले बैंक कई जरूरी दस्तावेजों की जांच करता है । इसमें इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), प्रॉफिट-लॉस स्टेटमेंट, बैलेंस शीट और बैंक स्टेटमेंट शामिल हैं । इन दस्तावेजों से बैंक यह पता लगाता है कि आवेदक की आर्थिक स्थिति कैसी है और उसका बिजनेस कितना स्थिर है । इससे बैंक को अपने लोन डूबने के रिस्क का अंदाजा लग जाता है ।
साभार -: ज़ीबीज़ डॉट कॉम
Comments