Friday, 14 March 2025

होली के रंग छुड़ाने के तरीके

होली के रंगों को छुड़ाने के लिए आप ये असरदार तरीके अपना सकते हैं-:  

त्वचा से रंग हटाने के उपाय-: 
________________________

1. नारियल या जैतून का तेल-: रंग लगे हिस्सों पर तेल लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें, फिर गुनगुने पानी और माइल्ड साबुन से धो लें। 

 
2. बेसन और दही-: बेसन, दही और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाएं इसे 10-15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।  

3. एलोवेरा जेल-: रंग छुड़ाने के साथ-साथ त्वचा को ठंडक देने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं।  

4. नींबू का रस-: नींबू का रस रंग हल्का करने में मदद करता है, लेकिन इसे ज्यादा देर न छोड़ें क्योंकि यह त्वचा को सूखा सकता है।  


बालों से रंग हटाने के उपाय-:  
_______________________
1. सरसों या नारियल तेल-: होली खेलने से पहले बालों में तेल लगाएं, इससे रंग आसानी से निकल जाएगा।  

2. माइल्ड शैंपू-: होली के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोकर अच्छी तरह कंडीशनिंग करें। 

3. दही और अंडा-: दही और अंडे को मिलाकर बालों में लगाएं, 30 मिनट बाद धो लें। इससे रंग हटेगा और बाल मुलायम बनेंगे।  

हाथों और नाखूनों से रंग छुड़ाने के उपाय-: 
________________________________
1. बेकिंग सोडा और नींबू-: बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर हल्के हाथों से रगड़ें।  
2. टूथपेस्ट-: सफेद टूथपेस्ट नाखूनों पर लगाकर ब्रश से हल्के-हल्के रगड़ें।  

कपड़ों से रंग हटाने के उपाय-: 
________________________

1. सिरका और बेकिंग सोडा-: कपड़ों को गरम पानी में सिरके और बेकिंग सोडा के घोल में कुछ घंटे भिगोकर धो लें।  

2. नींबू और डिटर्जेंट -: पानी में नींबू का रस मिलाकर कपड़ों को भिगोएं फिर साबुन से धो लें।  

अगर रंग पूरी तरह से न हटे तो घबराएं नही कुछ दिनों में अपने आप हल्का हो जाएगा। 


साभार गूगल 

#holi

No comments: