Thursday, 13 March 2025

पानी और रंग से खराब नही होंगे मोबाइल, मंहगे गैजेट्स -: होली टिप्स

पानी और रंग से नहीं खराब होगा फोन, महंगे गैजेट्स को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स....


होली रंगों और खुशी का त्योहार है लेकिन ये आपके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए जोखिम भरा हो सकता है। 

पानी रंग और रफ हैंडलिंग स्मार्टफोन्स कैमरों और दूसरे डिवाइसेज को बुरी तरह डैमेज कर सकते हैं। ऐसे में हम यहां आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप बेफिक्र होली एंजॉय कर सकते हैं। आइए विस्तारपूर्वक जानते हैं......


होली खेलने के दौरान गैजेट्स को प्रोटेक्ट करने का तरीका यहां जानें...... 





 टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। होली रंगों, खुशी और जश्न का त्योहार है। लेकिन अगर आप सावधान न रहे तो ये आपके गैजेट्स के लिए एक बुरा सपना बन सकता है। पानी, रंग और रफ हैंडलिंग आपके स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, कैमरों और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में हम यहां कुछ जरूरी टिप्स आपको बताने जा रहे हैं, जो होली के दौरान आपके गैजेट्स को प्रोटेक्ट करने में मदद करेंगे।

वाटरप्रूफ पाउच का इस्तेमाल करें -:
____________________________

अच्छी क्वालिटी के वॉटरप्रूफ पाउच या जिप-लॉक बैग्स में अपने स्मार्टफोन, पावर बैंक या कोई छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस रखें। ये पाउच पानी और रंग को आपके डिवाइस में घुसने से रोकते हैं।

प्लास्टिक कवर या क्लिंग फिल्म लगाएं अगर आपके पास वॉटरप्रूफ पाउच नहीं है तो अपने फोन को क्लिंग फिल्म या प्लास्टिक कवर से लपेट दें। कवर को किनारों से टाइटली सील करें ताकि नमी अंदर न जा सके।




वाटर-रेसिस्टेंट केस यूज करें -:
________________________

कई ब्रांड्स वाटर-रेसिस्टेंट फोन कवर ऑफर करते हैं, जो एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देते हैं। ये केस आपके डिवाइस को पानी, धूल और रंगों से बचाते हैं, जो होली सेलिब्रेशन के लिए शानदार ऑप्शन हैं।
गैजेट्स को घर पर छोड़ दें


अपने गैजेट्स को प्रोटेक्ट करने का सबसे बढ़िया तरीका है कि उन्हें घर पर ही छोड़ दें। अगर आपको फोन या किसी डिवाइस की जरूरत नहीं है, तो इसे होली पार्टियों में ले जाने से बचें।


पुराना या सेकेंडरी फोन साथ रखें -:
_____________________________
अगर आपको फोन ले जाना ही है, तो महंगे स्मार्टफोन की जगह पुराना या सेकेंडरी डिवाइस यूज़ करें। इससे अगर कुछ नुकसान भी हो तो बड़ा नुकसान नहीं होगा। 


गीले हाथों से गैजेट्स यूज न करें -: 
___________________________
पानी और रंग छोटे-छोटे छेदों से आसानी से डिवाइस में घुस सकते हैं। फोन या किसी गैजेट को यूज करने से पहले अपने हाथों को सुखा लें।

माइक्रोफाइबर क्लॉथ साथ रखें -:
__________________________

रंग या पानी के छींटों को तुरंत साफ करने के लिए एक सॉफ्ट माइक्रोफाइबर क्लॉथ साथ रखें। टिश्यू पेपर यूज न करें, क्योंकि ये रेसिड्यू छोड़ सकता है।
सिलिका जेल पैक्स का इस्तेमाल करें

अगर आपका गैजेट थोड़ा गीला हो जाए, तो इसे सिलिका जेल पैक्स के साथ एक बैग में रख दें। ये नमी को सोख लेते हैं और डैमेज को रोकते हैं।
लैपटॉप और कैमरों का ध्यान रखें ।

अगर आप DSLR से फोटो लेने की सोच रहे हैं तो वाटरप्रूफ कैमरा कवर यूज करें। अपने लैपटॉप को सेलिब्रेशन एरिया से दूर रखें जिससे  गलती से कुछ गिरने का खतरा न हो।


इन आसान टिप्स को फॉलो करके आप बिना अपने कीमती गैजेट्स की चिंता किए एक मजेदार होली एंजॉय कर सकते हैं।

साभार गूगल ( दैनिक जागरण )


No comments: