Saturday, 1 March 2025

TDS Form 26 AS देखने की प्रक्रिया

Form 26AS देखने की प्रक्रिया
__________________________

आप आयकर विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से Form 26AS देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें -:





1. आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं

➡ https://www.incometax.gov.in/ पर जाएं।

2. लॉगिन करें

➡ अपना PAN, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके Login करें।

3. e-File सेक्शन में जाएं

➡ "e-File" मेनू में जाएं।
➡ "Income Tax Returns" पर क्लिक करें।
➡ "View Form 26AS" विकल्प चुनें।

4. TRACES वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होगा

➡ एक पॉप-अप खुलेगा, उसमें "Confirm" पर क्लिक करें।

5. Form 26AS देखें या डाउनलोड करें

➡ उपयुक्त Assessment Year चुनें।
➡ "View as HTML" पर क्लिक करके ऑनलाइन देखें।
➡ यदि PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो "Export as PDF" विकल्प चुनें।

अब आप अपने Form 26AS को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

No comments: