TDS Form 26 AS देखने की प्रक्रिया

Form 26AS देखने की प्रक्रिया
__________________________

आप आयकर विभाग की ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से Form 26AS देख सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें -:





1. आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाएं

➡ https://www.incometax.gov.in/ पर जाएं।

2. लॉगिन करें

➡ अपना PAN, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके Login करें।

3. e-File सेक्शन में जाएं

➡ "e-File" मेनू में जाएं।
➡ "Income Tax Returns" पर क्लिक करें।
➡ "View Form 26AS" विकल्प चुनें।

4. TRACES वेबसाइट पर रीडायरेक्ट होगा

➡ एक पॉप-अप खुलेगा, उसमें "Confirm" पर क्लिक करें।

5. Form 26AS देखें या डाउनलोड करें

➡ उपयुक्त Assessment Year चुनें।
➡ "View as HTML" पर क्लिक करके ऑनलाइन देखें।
➡ यदि PDF डाउनलोड करना चाहते हैं, तो "Export as PDF" विकल्प चुनें।

अब आप अपने Form 26AS को देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

महिलाओं में होने वाली खतरनाक बीमारियॉं एवं बचाव ( International Womens Day Special Article )

खाली पेट न खायें ये चीजें

लीवर नहीं रहेगा फैटी और बॉडी भी होगी डिटॉक्स..... जानिए कैसे ?