Friday, 14 March 2025

मोबाइल पर आये ऐसे मैसेज तो तुरंत करें डिलीट स्कैमर्स से बचें ।


मोबाइल  पर आए ये मैसेज तो तुरंत कर दें डिलीट, FBI ने किया अलर्ट, ठगी के लिए स्कैमर्स ने ढूंढा नया तरीका -: 


स्कैमर्स ने डेटा चोरी और पैसों की ठगी के लिए नया तरीका निकाल लिया है । अमेरिकी एजेंसी FBI ने नई तरह के Smishing Attacks को लेकर वॉर्निंग जारी की है ।



beware of smishing attacks on your phone fbi warns saying that money and identity are at risk.....



FBI ने Smishing Attack से सावधान रहने की अपील की है ।
 
Smishing Attack-:
___________________
      डेटा चोरी और वित्तीय धोखाधड़ी के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके अपना रहे हैं । अब अमेरिकी एजेंसी FBI ने एक नई तरह के स्कैम को लेकर वॉर्निंग जारी की है । इस तरह के स्कैम में मोबाइल यूजर्स के पास एक फर्जी मैसेज आता है । इसमें टोल टैक्स न चुकाने पर जुर्माना लगने जैसा कोई झूठ बोला जाता है ।इसके बाद मोबाइल यूजर्स को तुरंत जुर्माना चुकाने के लिए कहा जाता है ।
    मैसेज में दिया गया लिंक एक स्पैम पेज खोलता है, जहां से स्कैमर्स के लिए यूजर की जानकारी चुराना आसान हो जाता है । इसे तरह के स्कैम को Smishing (SMS+Phishing) स्कैम कहा जा रहा है ।

नकली डोमेन का लिया जा रहा सहारा -:
_______________________________

पहले ये स्कैम सिर्फ टोल टैक्स के नाम पर फर्जी मैसेज भेजकर शुरू हुए थे और अब स्कैमर्स डिलीवरी सर्विस आदि के नाम पर भी लोगों को चूना लगाने की कोशिश कर रहे हैं । रिपोर्ट्स के अनुसार, स्कैमर्स ने इसके लिए 10,000 नकली डोमेन रजिस्टर किए हैं । असली जैसे दिखने वाले ये डोमेन स्कैमर्स की चाल होते हैं और मैसेज पर दिए लिंक पर क्लिक करते ही लोग यहां पहुंच जाते हैं । 
मैसेज में लोगों को पेनल्टी से बचने के लिए तुरंत जुर्माना चुकाने को कहा जाता है । अगर कोई गलती से इस लिंक पर क्लिक कर देता है तो उससे बैंक और क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी मांगी जाती है । यह पूरी जानकारी स्कैमर्स के पास पहुंचती है, जिससे उनके लिए डेटा चोरी के साथ-साथ पैसों की ठगी करना भी आसान हो जाता है ।

ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
__________________

FBI का कहना है कि अभी अमेरिका और कनाडा के कुछ इलाकों में Smishing के कुछ मामले आए हैं । एजेंसी ने इस तरह के स्कैम से बचाव के लिए ऐसे किसी भी मैसेज को तुरंत डिलीट करने की सलाह दी है. बता दें कि साइबर फ्रॉड के मामलों से बचने के लिए सावधानी जरूरी है और लोगों को किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति से मिले लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी जाती है ।

साभार गूगल ( एबीपी टेक डेस्क )
Tags :
Cyber Crime
Tech News In Hindi
Online Scam
Smishing Attack

No comments: