मोबाइल पर आये ऐसे मैसेज तो तुरंत करें डिलीट स्कैमर्स से बचें ।
मोबाइल पर आए ये मैसेज तो तुरंत कर दें डिलीट, FBI ने किया अलर्ट, ठगी के लिए स्कैमर्स ने ढूंढा नया तरीका -: स्कैमर्स ने डेटा चोरी और पैसों की ठगी के लिए नया तरीका निकाल लिया है । अमेरिकी एजेंसी FBI ने नई तरह के Smishing Attacks को लेकर वॉर्निंग जारी की है । beware of smishing attacks on your phone fbi warns saying that money and identity are at risk..... FBI ने Smishing Attack से सावधान रहने की अपील की है । Smishing Attack-: ___________________ डेटा चोरी और वित्तीय धोखाधड़ी के लिए स्कैमर्स नए-नए तरीके अपना रहे हैं । अब अमेरिकी एजेंसी FBI ने एक नई तरह के स्कैम को लेकर वॉर्निंग जारी की है । इस तरह के स्कैम में मोबाइल यूजर्स के पास एक फर्जी मैसेज आता है । इसमें टोल टैक्स न चुकाने पर जुर्माना लगने जैसा कोई झूठ बोला जाता है ।इसके बाद मोबाइल यूजर्स को तुरंत जुर्माना चुकाने के लिए कहा जाता है । मैसेज में दिया गया लिंक एक स्पैम पेज खोलता है, जहां से स्कैमर्स के लिए यूजर की जानकारी चुराना आसान हो जाता है । इसे तरह के स्कैम को Smishi...