मन के बोल पर जब जिंदगी गहरे भाव संजोती है, विह्वल होकर लेखनी कहीं कोई संवेदना पिरोती है, तुम भी आ जाना इसी गुलशन में खुशियों को सजाना है मुझे, अभी तो अपनेआप को तुझमें पाना है मुझे
Thursday, 27 February 2025
समुद्री नमक ( Sea Salt) का प्रयोग स्वास्थ्यवर्धक
APK App बनाकर साइबर ठगी - सावधान एंड्राइड यूजर्स
एपीके ऐप बनवा कर साइबर ठगी, एंड्रॉयड यूजर ध्यान रखें.......
लखनऊ पश्चिम में तैनात एडीसीपी की पत्नी से ठगी करने वाले 10वीं फेल साइबर ठगों की गिरफ्तारी के साथ कई खुलासे हुए। आरोपितों ने प्रोग्रामर से एपीके फाइल (ऐप) तैयार कराई थी। जिसका मनचाहा नाम रखा जा सकता है। लोग आसानी से विश्वास कर लें। इसलिए ठगों ने पीएम आवास योजना और पीएम कुसुम योजना के नाम से ऐप बनवाई थी। प्रोग्रामर एक एपीके फाइल तैयार करने के बदले एक हजार रुपये लेता है। जिसमें एक से पांच एपीके फाइल सेण्ड की जाती है।
क्लिक करते ही डाउनलोड हो जाता है ऐप -:
___________________________________
झारखण्ड का जामताड़ा साइबर ठगों का मेन हब है। धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए एक तकनीक एपीके फाइल (ऐप) भी है। साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्र ने बताया कि एपीके फाइल बनाने के लिए कोडिंग लैंग्वेज में विशेषज्ञ होना जरूरी है। साइबर ठगी में शामिल ज्यादातर अपराधी कम पढ़े लिखे होते हैं। उन्हें कोडिंग नहीं आती। इसलिए प्रोग्रामर की मदद से ऐप तैयार कराई जाती है। राहुल बताते हैं कि व्हाट्सऐप के जरिए यह लिंक शेयर किए जाते हैं। चिह्नित व्यक्ति जैसे ही एपीके फाइल को डाउनलोड करता है। उसकी सारी डिटेल ठगों तक चली जाती है। प्रोग्रामर ऐप तैयार करने के साथ ही ठगों को बैंकएण्ड यूजर आईडी पासवर्ड भी देते हैं। जिसका इस्तेमाल कर ठग दूसरे के मोबाइल में लोड बैंकिंग एप या यूपीआई की मदद से रुपये ट्रांसफर करते हैं। साइबर विशेषज्ञ राहुल मिश्र ने बताया कि अधिकतर लोग किसी भी लिंक से ऐप डाउनलोड कर लेते हैं। गूगल प्लेस्टोर से ही करना चाहिए। डाउनलोड करते वक्त कुछ अनुमति भी मांगी जाती है। जिसमें लोकेशन, गैलरी, कॉल की परमिशन ठग मांगते हैं। इसे देने से बचना चाहिए। इन परमिशन को ओके करते ही मोबाइल की सारी डिटेल एप डेवलपर या सर्वर पर आसानी से एक्सेस हो जाती है।
एंड्रॉयड यूजर ध्यान रखें -:
______________________
एंड्रायड मोबाइल फोन यूजर ठगों के सबसे अधिक निशाने पर रहते हैं। एपीके फाइल भी एंड्रायड फोन में ही डाउनलोड हो सकती है। इसका फायदा ठग उठाते हैं।
इन नामों से बना रखे ऐप
● पीएम आवास योजना
● पीएम कुसुम योजना
● सीएम किसान ऋण माफी योजना
● मैरिज इंवटेशन एपीके फाइल
ठगी से बचने के तरीके -:
_____________________
● अंजान नम्बर से आने वाले लिंक पर क्लिक न करें ।
● व्हाटसएप के आने वाली एपीके फाइल को डाउनलोड करने से बचें ।
● बैंकिंग एप में टू-फैक्टर वैरिफिकेशन लगाएं ।
● गलती से एपीके फाइल डाउनलोड कर ली है तो उसे तुरंत अनइंस्टाल करें ।
● 1930 या cybercrime.gov.in ।
साभार गूगल