अभ्यास का कोई विकल्प नही होता-: हर विषय क्षेत्र को उचित अभ्यास का समय दें। सभी के मॉक टेस्ट जरूर दें। इससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और अपनी परफोर्मेंस भी ज्ञात कर पाएंगे। यह फीडबैक आपको बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा।
सकारात्मक विचारों से भय को मात दें-: यह बिल्कुल नही महसूस करें कि यह कोई अनोखी या अलग परीक्षा है, यह भी हर साल होने वाली परीक्षा की तरह ही आपको पढ़ाए गए पाठ्यक्रम पर आधारित होगी। जब बार-बार आप अपने मन में इस बात को दोहराएंगे तो सहज हो जाएंगे और बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे।
बेहतर समय प्रबंधन-: परीक्षा के ठीक पहले के दबाव से बचने के लिए जरूरी है कि समय का सही प्रबंधन अभी से कर लें। एक समय सारिणी अवश्य बनाएं और सभी विषय को ज़रूरत के अनुसार समय दें, पाठ्यक्रम को दोहराने का भी अवसर बनाकर रखें। जब आंतरिक इच्छा से पढ़ते हैं तो पढ़ी हुई बातें दिमाग में संरक्षित हो जाती है और परीक्षा कक्ष में आसानी से याद आ जाती है।
नोट:-इस ब्लॉग की उक्त ख़बर google search से ली गयी है ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लीजिएगा। इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नही होगी,पाठक ख़बर के प्रयोग हेतु स्वयं जिम्मेदार होगा....।
No comments:
Post a Comment