Thursday, 14 May 2015

उम्मीदें

छोड़ो भी शिकायती जुमले ,
सब कुछ कह भी दो
तो भी कुछ  न कुछ
रह जाता,
उम्मीदें सबकी कोई
कहाँ पूरी कर पाता,
प्यार-सम्मान- भरोसा
ये एहसास जिंदा न रहे
अगर तो इंसान भी
जीते - जी मर जाता ,
घुटता रहता है हरदम
टूटता और बिखर जाता,,
---- नीरु 'निरुपमा मिश्रा त्रिवेदी'

No comments: