नया सवेरा आयेगा

पश्चिम में अरबों-खरबों रश्मियों वाला रथ जा पहुंचा है.... अगली सुबह का इंतजार करो सूरज डूबने को है सितारों-भरी रात आने को है.... आसमान में एक तारा और फिर प्रकट होंगे असंख्य तारे इ...
मन के बोल पर जब जिंदगी गहरे भाव संजोती है, विह्वल होकर लेखनी कहीं कोई संवेदना पिरोती है, तुम भी आ जाना इसी गुलशन में खुशियों को सजाना है मुझे, अभी तो अपनेआप को तुझमें पाना है मुझे