सुबह के वक्त थोड़ी सुनसान सड़क
पर फैली गंदगी के बीच
सांवली-सलोनी काया
अपनी उम्र के हिसाब से कुछ ज़्यादा
ऊंचे कद के बांस के मुहाने पर
अपनी तनख्वाह से कई गुना ज़्यादा
तीलियों के झुंड को बांधकर तल्लीनता से
कुछ गुनगुनाती करती है साफ़-सफाई