मोबाइल स्पीकर केयर टिप्स
फोन जब नया आता है तो उसका स्पीकर भी एक दम चकाचक रहता है । लेकिन कुछ महीनों बाद उसका साउंड कम होने लगता है । कुछ लोगों को लगता है अरे पानी गिर गया होगा, अरे डस्ट चला गया होगा ।आप गलत नहीं सोच रहे डस्ट, पानी से भी फोन जल्दी खराब हो जाते हैं । धूल-मिट्टी से फोन के स्पीकर्स जल्दी से खराब हो जाते हैं, फिर अपने फेवरेट सॉन्ग्स, मूवी देखना का मजा किरकिरा हो जाता है। चलिए जानते हैं कुछ ट्रिक्स जिसके बाद आपके फोन का स्पीकर एकदम चकाचक हो जाएगा और ये काम आपको घर बैठे ही करना है । सफाई से पहले इन बातों का दें ध्यान कोई भी सफाई का तरीका अपनाने से पहले अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें । स्पीकर ग्रिल पर सीधे किसी भी तरह का लिक्विड (पानी, थिनर, अल्कोहल) डालने से बचें, इससे फोन के अंदरूनी पार्ट्स खराब हो सकते हैं । नुकीली चीजों (पिन, सुई) का इस्तेमाल स्पीकर ग्रिल में करने से बचें, इससे स्पीकर का पर्दा फट सकता है । स्पीकर साफ करने के सुरक्षित तरीके सॉफ्ट ब्रिसल वाला ब्रश यूज करें एक साफ और सूखा, मुलायम ब्रिसल वाला टूथब्रश या कोई छोटा पेंट ब्रश लें ।इससे स्पीकर ग्रिल पर हल्के हाथों से ब्रश करें । ब्रश के रेशे...