Saturday 28 March 2020

पलायन

मीलों तक पैदल चले, सभी उपेक्षित लोग|
प्रकोप को भी रोकना,बड़ा भयानक रोग||
मजदूरी मिलती नही,मिला नही है काम|
पापी पेट न मानता,कैसे हो आराम||
निरुपमा मिश्रा नीरू

Wednesday 25 March 2020

धरती का उल्लास

बंद क्यों भ्रमर राग है,सारिका भी उदास|
कहो तो कब कहाँ गया,धरती का उल्लास|
सुखद पल नवल भोर का,विश्वास अटल रहे,
धीरज संयम नियम का ,करना बस अभ्यास|
निरुपमा मिश्रा 'नीरू'

आप सभी को नव संवत्सर एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें....

Tuesday 24 March 2020

कोरोना का कहर


दोहे- कोरोना का कहर

कोरोना के खौफ से, सहमा हुआ समाज |
वैज्ञानिक हर देश के, खोजें अभी इलाज||

ज्वर,खाँसी, सिरदर्द भी,लगे कष्टमय साँस|
अविलंब जाँच के लिए, रहें चिकित्सक पास||

बीमारी के नाम से , मत रहिये भयभीत|
भेद तीन पहचानिये,ज्वर,खाँसी अरु शीत||

रखें संक्रमित व्यक्ति से, खुद को निश्चित दूर|
अपने मुख अरु नासिका, ढकिये आप जरूर||

अभी रोग उपचार का, नही सटीक साधन|
सही नियम ,आचार का, करें पूरा पालन||

करबद्ध अभिवादन से,संयमित हो मिलाप|
व्यक्तिगत संबंधों में, सतर्क रहिये आप||

संक्रमण के प्रसार से,करिये सभी बचाव|
साफ रखिये हाथ सदा, अपनाइये सुझाव||

जनसमूह ज्यादा जहाँ, रहें वहाँ से दूर|
व्यर्थ भ्रमण करिये नही, रखिये ध्यान जरूर||
निरुपमा मिश्रा 'नीरू'